सोमवार, 4 सितंबर 2023

सब्जी की जाँच परख

सब्जी लेने पहुँचीं मैडम 

लगीं जाँच करने जी


लौकी में नाखून गड़ाया 

तोड़ के देखी भिंडी 

धनिया की पत्ती को सूंघा 

दबा के देखी मिर्ची  


देख रहा था सब्जी वाला 

हरकत मैडम जी की 

सकुचाया, सोचा, फिर

उसने हिम्मत कर के बोला 


ये तो है सब्जी मैडम जी 

पक कर गल जाएगी 

लेकिन ऐसी जाँच करें 

क्या पास कभी हो पाओगी  

-श्री नारायण शुक्ल, ५-सितंबर-२०२३

कुछ मेरे मन की तू जाने

कुछ मेरे मन की तू जाने कुछ तेरे मन की मैं जानूँ  कुछ मेरे आँसू तू पी ले  कुछ तेरे गम मैं पहचानूँ  मन को मन का, मन से जो मिला जीवन हर्षित कर ...