आज फिर सुबह की शुरुआत
हो जाओ तैयार
ग्राहकों की चिल्लाहट
अधीनस्थों की सुगबुगाहट
ढेरों ईमेल, कर रहे इंतज़ार
जवाब का
रुपया कमाने का दबाव
देता है तनाव
पैसे और सुकून में
कैसे हो चुनाव
खेल है सारा, दिमाग का
सिर्फ दिमाग का
लेकिन दिल है कि
जोर देता है
खेलो
दिमाग का खेल
मगर दिल से
केवल दिमाग से खेलोगे तो
जीतोगे तो सही
लेकिन मजा बिलकुल नहीं आयेगा
क्योंकि मजा दिल से आता है
दिमाग से नहीं
दिमाग से तो बस
आती है अशांति
असंतोष
संताप
तो फिर
भाई मेरे,
दिमाग का खेल
दिल से खेलो
-श्री नारायण शुक्ल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? लिखें।