शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

फायदा

कुछ कहीं पर फायदा होता दिखा तो झुक लिए, 
फायदे की बात हो तो बात होनी चाहिए।
चल पड़ेंगे गर बुलाओ दावतों में तुम इन्हें,
बस मगर दावत में सब कुछ खास होना चाहिए।
बिकेंगे बस इक लिफाफे पर हमेशा साहिबाँ, 
बस रकम उसमें लिफाफा भर के होनी चाहिए।
दीन ना इनका कोई, ना ही कोई ईमान है,
धन में है मन, धन ही जीवन, ध्येय धन ही चाहिए। 
धन ही सेवा, धन ही मेवा, धन दिखा तो रुक लिए, 
मन से ज्यादा धन से इनको प्यार होना चाहिए।


-श्रीनारायण शुक्ल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? लिखें।

कुछ मेरे मन की तू जाने

कुछ मेरे मन की तू जाने कुछ तेरे मन की मैं जानूँ  कुछ मेरे आँसू तू पी ले  कुछ तेरे गम मैं पहचानूँ  मन को मन का, मन से जो मिला जीवन हर्षित कर ...